Redington Surya Shakti Center
Information & Application Form
Next Big Business Under The Sun, Lets Grow Together
रेडिंगटन सूर्य शक्ति केंद्र(RSSC) क्या हैं
RSSC रिटेल आउटलेट हैं जो स्टोर में आने वाले ग्राहकों को सौर ऊर्जा अपनाने के बारे में उनके सवालों के उत्तर देगी। ग्राहक केंद्र से सोलर इंस्टॉलेशन बुक कर सकते है चाहे वह व्यावसायिक या घरेलू उपयोग के लिए हो। रेडिंगटन वाक-इन में वृद्धि के लिए RSSC का प्रचार स्थानीय स्तर पर करेगा । ग्राहक इन केंद्रों के माध्यम से सोलर बीमा खरीद सकते हैं और इंस्टॉलेशन के लिए ऋण का आवेदन कर सकते हैं
Redington एक भारतीय MNC है जिसके ऑफिस भारत और विदेश में है। हम Apple, Google, Microsoft, CISCO, Dell, Lenovo, HP के साथ-साथ 250 और ब्रांड वितररत करते हैं।






Redington Solar, Redington Limited की एक व्यावसायिक इकाई है। Redington सोलर घरेलू अथवा बिज़नेस कस्टमर को सोलर लगवाने में हर प्रकार से मदद कर सकता । हमारे पार्टनर्स Redington के साथ कॉन्फिडेंस से व्यापार करते हैं। विविध प्रोडक्ट्स, फाइनेंस एवम् इंश्योरेंस जैसी सेवाओं से उनको अपने बिज़नेस करने में सहायता एवं लाभ मिलता है








आने वाले दशकों में सोलर एक सबसे विशाल बिज़नेस में उभरेगा। बिजली की दरें महँगी होती जा रही हैं और कम्पटीशन की वजह से मार्जिन कम होता जा रहा है। सोलर बचत का सही उपाय है
PM सूर्य घर योजना केंद्रीय सरकार की एक सफल योजना है जो रिहायशी ग्राहकों को 3KW तक के कनेक्शन पे Rs.78,000 तक की सब्सिडी देती हैं। यह स्कीम हम सब के लिये बेहतरीन मौक़ा है। सरकार अगले 6 सालों में 1 करोड़ तक के घरों में सोलर कनेक्शन देना चाहती है
बिजली की महँगी दरों से बिज़नेस कई वर्षों परेशान हैं। सोलर से उनकी इस समस्या का समाधान होता है। लगाये हुए कैपिटल को आसानी से वह २ से ३ वर्षों मैं वापस निकाल सकते हैं











- प्रमुख और बिज़नेस के लिए उचित इलाक़े में सेंटर के लिये दुकान होना
- बिज़नेस में 5 साल से अधिक का एक्सपीरियंस। बिज़नेस अथवा कंज्यूमर के साथ काम करने का अनुभव
- 2 करोड़ से अधिक सालाना रेवन्यू
- ग्राहकों को ऑफिस में समझाने के लिए स्टाफ | दूसरे एजेंसीज़ के साथ फील्ड में जा कर काम करने के लिए कर्मचारियों का होना आवश्यक है
- 50 लाख या उससे अधिक पूंजी निवेश
- सेवा छेत्र: अपको वह ज़िला आवंटित किया जाएगा जिसमें आप स्थित हैं। अत्रिक ज़िले भी सौंपे जा सकते हैं
- प्रशिक्षण: Redington मैं शामिल सभी कर्मियों के लिए तकनीकी, सेवा एवं उत्पाद परीक्षण की व्यवस्था करेगा





- Redington सभी 109 DISCOMS में स्वयं को रजिस्टर करेगा
- RSSC फ्रेंचाइजी को स्वयं को DISCOM में रजिस्टर करने की आवश्यकता नहीं है
- वह सोलर पार्टनर जिनका RSSC सेंटर नहीं है, वह RSSC पार्टनर द्वारा बिज़नेस कर सकते हैं
- RSSC फ्रेंचाइजी सभी सोलर उत्पाद जैसे सोलर पैनल, इन्वर्टर और अन्य प्रॉडक्ट्स Redington से ख़रीद सकते हैं
- Redington RSSC पार्टनर को कमर्शियल और आवासीय लीड्स देगा
- Redington प्रॉजेक्ट इंश्योरेंस, चैनल फ़ाइनेंसिंग और कंज्यूमर फ़ाइनेंसिंग कराने में RSSC पार्टनर की सहायता करेगा
- Redington रिमोट इंजीनियरिंग और सॉफ़्टवेयर प्रदान करेगा अथवा कर्मियों की प्रशिक्षण भी करेगा
- सभी RSSC पार्टनर्स को मार्केटिंग सपोर्ट दिया जाए